UP News : करवाचौथ पर घर जाने के लिए निकले अभियंता की कार की टक्कर से मौत
-बेवाना विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात थे अवर अभियंता मनोज वर्मा
-सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ क्षेत्र के रहने वाले थे अभियंता
अम्बेडकरनगर (हि.स.)। अकबरपुर विद्युत उपकेन्द्र में हुई एक दुर्घटना में एक अवर अभियंता की मौत हो गई। अवर अभियंता की मौत से करवा चौथ पर पति का इंतजार कर रही पत्नी के सभी सपने क्षण भर में चकनाचूर हो गये। घटना के बाद से विद्युत कार्यालय परिसर में मातम छा गया। मृत अवर अभियंता बेवाना विद्युत उपकेन्द्र पर कार्यरत थे।
सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ थाना अन्तर्गत गोपालरायपुर बेलाही गांव निवासी (38 वर्षीय) मनोज वर्मा पुत्र पारस नाथ वर्मा अकबरपुर स्थित हाइड्रिल कालोनी में रहते थे। बुधवार को दोपहर वह कालोनी से निकल कर सड़क की तरफ पैदल ही आ रहे थे, इसी दौरान वर्कशाप के सामने पीछे से आई कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अवर अभियंता मनोज वर्मा सामने रखे ट्रांसफार्मर पर गिर गये। वहां मौजूद साथी अवर अभियंता रमेश मौर्या ने अन्य लोगों के सहयोग से घायल अवर अभियंता को तुरन्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किये जाते ही अधिकारियों में मातम छा गया। विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि वह कमरे से घर जाने के लिए निकले थे और उन्हें बस स्टेशन पर सामान लेना था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।