UP News : कमिश्नर की पत्नी और पुत्री सहित 18 संक्रमित

प्रादेशिक डेस्क

आगरा। चौथी लहर की आशंका के बीच कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। आगरा मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता की पत्नी डॉ. प्रीति गुप्ता, उनकी आठ वर्षीय पुत्री के अलावा पूर्व भाजपा सांसद भगवान शंकर रावत के पुत्र ब्रजेश रावत समेत 18 कोरोना मरीज बुधवार को मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 3114 लोगों की जांच की गई है। एक मरीज ठीक भी हुआ है। कमिश्नर अमित गुप्ता ने बताया कि जांच के लिए उन्होंने भी अपना सैंपल दिया है। पत्नी व पुत्री दोनों स्वस्थ हैं। कोरोना के लक्षण नहीं हैं। दोनों होम आइसोलेट हैं। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कमिश्नर आवास पर एक 36 वर्षीय युवक में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
दूसरी तरफ जयपुर हाउस निवासी पूर्व भाजपा सांसद भगवान शंकर रावत के पुत्र 52 वर्षीय ब्रजेश रावत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ब्रजेश रावत खंदारी स्थित सेठ पदमचंद प्रबंधन संस्थान के निदेशक हैं। इनके अलावा दयालबाग निवासी एक परिवार में 52 वर्षीय मां एवं 28 वर्षीय पुत्र भी संक्रमित हुए हैं। बुधवार को दयालबाग में तीन नए मरीज मिले हैं। इस क्षेत्र में अब दस सक्रिय मरीज हैं। देहली गेट स्थित 58 वर्षीय चिकित्सक, पिनाहट निवासी 28 वर्षीय युवक में वायरस मिला है। ताजनगरी में दयालबाग व कमला नगर नए हॉटस्पॉट बन गए हैं। दोनों क्षेत्रों में 15 से अधिक सक्रिय मरीज हैं। इनके अलावा सिकंदरा, शाहगंज, विजय नगर, जीवनीमंडी, मोतीलाल नेहरू रोड भी कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। संक्रमण नियंत्रण के लिए पहले की तरह कन्टेन्मेंट जोन व्यवस्था खत्म हो गई है। संक्रमित के संपर्क में आए लोग घर के बाहर घूम रहे हैं। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि हॉटस्पॉट में माइक्रो कन्टेन्मेंट बनाए जा रहे हैं। नियंत्रण के लिए सख्ती बढ़ाई जाएगी। कोरोना वायरस की पहली लहर ने दो साल पहले अगस्त 2020 में तत्कालीन कमिश्नर अनिल कुमार के परिवार पर भी कहर ढाया था। तब 24 घंटे में उनके माता-पिता ने संक्रमण से जान गंवाई थी। तब उनके आवास पर दस से अधिक लोग संक्रमित हुए थे। तत्कालीन कमिश्नर अनिल कुमार, उनकी पत्नी व अन्य सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

यह भी पढें : पत्नी को दुल्हन की तरह सजाया और फिर छोड़ आया प्रेमी के घर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!