कच्चे कमरे की घिरी छत,बाल बाल बचे परिवारीजन
औरैया(हि. स.)। अजीतमल तहसील क्षेत्र के एक गांव में मौसम परिवर्तन होते ही भोर प्रहर में अचानक घर में बने कच्चे कमरे की पीछे की दीवाल समेत छत गिर पडी।छत गिरने से गरीब किसान की आंगन में लेटी पत्नी व बच्चे बाल बाल बचे।दीवाल व छत गिरने से किसान ने उच्चाधिकारियों से आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की।
क्षेत्र के गांव कैथोली निवासी हरिश्चंद्र उर्फ गुडडू दुबे गांव में रहकर मेहनत व खेती करके सात लोगों के परिवार का भरण-पोषण करता है।गांव में बना कच्चा मकान वर्षों पुराना होने के चलते बुधवार सुबह पांच बजे अचानक पीछे की दीवाल व छत गिर पडी,जिसके पास लेटी पत्नी सन्नो देवी,व दिव्यांग बेटा काकुल बच गये।
