UP News :औद्योगिक क्षेत्रों में रोका जाएगा कोरोना का प्रसार
मेरठ (हि.स.)। औद्योगिक क्षेत्रों में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों को नोडल के रूप में तैनात किया जाएगा।
जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए 17 से 27 नवम्बर तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे करने का अभियान चलेगा। औद्योगिक क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्रों में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए प्रत्येक औद्योगिक क्षेत्र में एक या दो उद्यमी को नोडल बनाया जाएगा। इन नोडल उद्यमियों से प्रतिदिन की रिपोर्ट ली जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के जरिए औद्योगिक क्षेत्रों में कोरोना जांच कैम्प लगाए जाएंगे। इसमें उद्योग विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उद्यमियों से समन्वय स्थापित करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में सभी संस्थानों में मास्क का प्रयोग किया जाए। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी भी औद्योगिक संस्थान में कोई कोरोना मरीज मिलता है तो उसे 24 घंटे के लिए सेनेटाइज करके बंद कर दिया जाता है।