UP News : ऑक्सीजन मुद्दे पर कांग्रेस और आप ने यूपी सरकार को घेरा
कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यूपी सरकार सिस्टम की कमी बताने वालों को धमका रही है। कहती है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। घर पर मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने वाले नियम सरकार ने इतना कड़ा कर दिया है कि बड़ी मुश्किल से लोगों को ऑक्सीजन मिल रही है। लेकिन अब जरा उन मरीजों और उनके परिजनों के बारे में सोचिए जिनको बोल दिया जाता है कि अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो रही है। अपने मरीज को लेकर जाओ। उन परिजनों के बारे में सोचिए जो सुबह से शाम तक एक सिलेंडर के लिए कई जगहों के चक्कर लगा रहे हैं। अपनी कमियों को छिपाने के लिए यूपी की सरकार मरीजों और उनके परिजनों पर ही वार कर रही है।
जनता की जान के लिए प्रोटोकॉल तोड़ना चाहिए-संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा है कि यूपी के लिए केन्द्र से ऑक्सीजन मांगिए। उन्होंने कहा कि जिस वीर अब्दुल हमीद भारत माता की रक्षा के लिये पाकिस्तान के टैंक उड़ा दिए, तिरंगे की शान के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, उनका बेटा आक्सीजन की कमी से मर गया। वहीं उन्होंने एक दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि देश की प्रतिष्ठा को गिरवी रख कर नवाज़ का केक खाने के लिये प्रोटोकोल तोड़ना, चुनावी रैली के लिये कोरोना प्रोटोकोल तोड़ना और ऑक्सीजन की कमी बताकर जनता की जान बचाने के लिए प्रोटोकोल तोड़ना… मुझे लगता है जान बचाने के लिए हर प्रोटोकोल तोड़ देना चाहिए।