Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : एसटीएफ वाराणसी के हत्थे चढ़ा पिकअप लूटकांड का मास्टर...

UP News : एसटीएफ वाराणसी के हत्थे चढ़ा पिकअप लूटकांड का मास्टर माइंड रंजीत कुंवर

बलिया (हि.स.)। एसटीएफ वाराणसी ने रेवती पुलिस की मदद से पांच माह पहले हुए पिकअप लूट कांड के मास्टर माइंड रंजीत कुंवर को गिरफ्तार कर लिया है। दर्जन भर से अधिक मुकदमों में वांछित रंजीत पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित था। पुलिस बने उसके कब्जे से एक पिस्टल, चार कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया कि रंजीत कुंवर पुत्र मुंशी कुंवर निवासी भटवलिया थाना रेवती ने अपने साथियों विशाल, धीरज और कृष्णा के साथ मिलकर 28 फरवरी को कोलनाला क्रासिंग के पास भोर में गोली मार कर शराब लदी पिकअप गाड़ी को लूट लिया था।

पिकअप को लूटने के बाद शराब व पिकअप गाड़ी को ठिकाने लगाने बिहार जा रहे थे तो चेकिंग के दौरान रंजीत के साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया था। तभी से यह से फरार चल रहा था। एसपी ने बताया कि लूट की इस बड़ी घटना के अलावा भी रंजीत ने पड़ोस के थानों में कई छोटी मोटी घटनाओं को अंजाम दे चुका है लेकिन हर बार बच जाता था।

उन्होंने बताया कि रेवती के इंस्पेक्टर यादवेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और एसटीएफ वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम ने पच्चीस हजार के इनामिया रंजीत कुंवर को कोलनाला क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से .32 बोर की एक पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। रंजीत कुंवर का आपराधिक इतिहास है। इस पर रेवती थाने पर दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular