सीतापुर जिले के महोली इलाके में मंगलवार तड़के एसटीएफ ने दबिश देकर नकली शराब का जखीरा बरामद किया है। पांच आरोपी पकड़े गए हैं। यहां से बनने वाली शराब लखनऊ और कानपुर में सप्लाई की जाती रही है। फोन से मिले इनपुट के बाद एसटीएफ सक्रिय हुई और मंगलवार तड़के करीब चार बजे दबिश देकर नकली शराब की खेप बरामद की। घटनास्थल से भारी मात्रा में नकली शराब, होलाग्राम, रैपर, शीशियां और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय का कहना है कि महोली कोतवाली क्षेत्र के रिछाही गांव में एक कारखाने से नकली शराब बरामद हुई है। कारखाने में गुड़ की बेल और धर्मकाटा भी लगा है। इसी के भीतर शराब तस्कर नकली शराब बना रहे थे।
पकड़े जाने वालों में कानपुर बिधुनी थाना क्षेत्र स्थित चौराई निवासी शिवशंकर गुप्ता, घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित मखौनी निवासी कुसुम कुमार, रिछाही निवासी विजय वर्मा, अंकुश वर्मा और इलाके का चमखर निवासी बलवीर भी शामिल है। घटनास्थल से दस हजार के करीब खाली शीशी, बीस हजार होलोग्राम, रैपर, नौ ड्रम, स्प्रिट सहित अन्य की बरामदगी हुई है।
