UP News : एसटीएफ ने चार नाइजीरियन ठगों को किया गिरफ्तार

नोएडा (हि.स.)। भारतीय नागरिकों से विवाह, लॉटरी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले चार नाइजीरियन को यूपी एसटीएफ के नोएडा यूनिट ने शुक्रवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। चारों बदमाश अन्तरराष्ट्रीय फ्राडस्टर्स गैंग के सदस्य है। 

एसटीएफ लखनऊ के डीएसपी प्रमेश ने बताया कि उत्तर प्रदेश को भारतीय नागरिकों से विवाह, लाटरी आदि के नाम पर करोड़ो रुपये की ठगी करने वाले अन्तरराष्ट्रीय फ्राडस्टर्स गैंग के चार नाइजीरियन नेशनल को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान पैट्रिक, फ्रैन्सिस, माईकल और नेल्सन चियागोजियमा है। डीएसपी ने कहा कि उनके पास से कई सारे मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम कार्ड इत्यादि बरामद किए गए हैं। 

 

error: Content is protected !!