Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : एफपीओ गठन से किसानों के जीवन में आएगी क्रांति...

UP News : एफपीओ गठन से किसानों के जीवन में आएगी क्रांति – सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज (हि.स.)। प्रयागराज अंतर्गत ब्लॉक भगवतपुर में रविवार को कृषि मेला कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने किसानों को संबोधित करते हुुए कहा कि एफपीओ गठन से किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे। एफपीओ गठन से छोटे-छोटे किसानों को सरकारी योजनाओं के जरिए मदद मिलेगी। कहा कि किसान ही विकास के मजबूत स्तम्भ हैं। किसानों ने यूपी की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। 

कैबिनेट मंत्री ने दावा किया कि भगवतपुर ब्लॉक में 22,500 किसान चार किस्तों के साथ किसान सम्मान योजना से लाभान्वित हुए हैं। चार सालों में भगवतपुर ब्लॉक के 56 हजार किसानों को फसल ऋण मोचन के तहत ऋण माफ हुए हैं।
उन्होंने कहा कि एफपीओ में प्रत्येक किसान दो हजार जमाकर समूह बनाते हैं तो 15 लाख का ट्रैक्टर आता है और 15 लाख का अनुदान भी सरकार देती है। इससे किसानों को सीधा लाभ मिलता है। भगवतपुर में ही भेंड़ पालकों की आय बढ़ाने के लिए गांव गांजा में ऊन प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कराने का संकल्प लिया गया है, जो जल्द शुरू होने जा रहा है। यहां से धागा बनकर प्रदेश के सात कंबल फैक्ट्रियों में जाएगा।
एफपीओ गठन के फायदे बताते हुए उन्होंने कहा कि मशरूम की खेती के लिए तीन दिन का नैनी में प्रशिक्षण लें और इसके उपरांत गमलों आदि स्थानों में मशरूम की खेती करें। केले के छिलके से धागे बनाने का उद्योग स्थापित कराने का प्रयास है। जिससे शहर पश्चिमी के किसानों को भटकना नहीं पड़ेगा।
मेला में कृष्णा आजीविका विकास अकबरपुर मिर्जापुर की शिवानी शर्मा द्वारा बनाए गए चप्पल को पूर्व प्रधान श्रीप्रकाश तिवारी ने 30 से 50 रुपये के सभी चप्पल खरीद लिए। बेदांस समूह बमरौली की सुमन मिश्र द्वारा खादी ग्रामोद्योग से निर्मित अचार आदि सामग्री बीडीओ विकास शुक्ला ने खरीदने का भरोसा दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular