UP News : एटीएम से चोरी करने वाले अन्तर्राज्जयीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, कार व नगदी बरामद

प्रयागराज(हि.स.)। क्राइम ब्रांच एवं सोरांव थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने अन्तर्राज्जीय एटीएम से चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए शुक्रवार दोपहर तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरोह के कब्जे से एक कार और 23 हजार 500 नगद रूपया और एटीएम से चोरी करने वाला औजार बरामद किया है। जबकि गिरोह के फरार एक सदस्य की तलाश में दबिष जारी है। 
   उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों में प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र के करमचन्द्रपुर गांव निवासी बजरंग बहादुर सिंह उर्फ सावन सिंह, इसी जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के बाबूतारा गांव निवासी तौफिक खान उर्फ बब्लू, इसी जनपद के कोतवाली नगर के पूरेमुस्तफाखान गांव निवासी आदिल अहमद उर्फ अनस है। जबकि फरार अभियुक्त प्रतापगढ़ के भूलियापुर गांव निवासी शाकिर अली की तलाश जारी है। 
   पूछताछ के दौरान आरोपितों ने क्राइम ब्रांच की टीम से बताया कि एक चिमटी के सहयोग से अपने ही एटीएम कार्ड से पैसा निकालते है। जिससे उनके खाते से पैसा नहीं कटता और एटीएम से पैसा निकल आता है। गिरोह के सदस्यों ने केरला, राजस्थान, समेत कई राज्यों में वारदातों को अंजाम दे चुके है। हाल ही में कानपुर स्थित एक एटीएम से 70 हजार रूपए निकाला है। उक्त आरोपितों में आदिल अहमद शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में ताशकन्द मार्ग पर रहे रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच और सोरांव थाने की पुलिस टीम को लगाया गया था। 

error: Content is protected !!