वाराणसी (हि.स.)। सहायता करने के नाम पर छल से एटीएम बदल रूपये निकाल लेने वाले दो ठगों को सिंधोरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ठगों के पास से पुलिस ने एक तमंचा, 315 बोर का एक कारतूस, 22 एटीएम कार्ड और 7000 रूपये नगद बरामद किये हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने गुरूवार को बताया कि सिंधोरा प्रभारी निरीक्षक अपने हमराहियों के साथ बीती रात गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना पर उन्होंने त्वरित कार्यवाही कर सिंधोरा कस्बे में स्थित एटीएम के पास से दो ठगों को दबोच लिया। इस दौरान दो अन्य ठग भागने में सफल रहे।
एसपी ग्रामीण के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम बरदह आजमगढ़ निवासी शुभम वर्मा, सुरहन दीदारगंज जनपद आजमगढ़ निवासी सूरज राजभर बताया। पूछताछ में दोनों आरोपितों ने बताया कि हमारे गिरोह में कुल चार सदस्य है। जो पुलिस के छापेमारी के दौरान भागे उनमें एक का नाम दीदारगंज आजमगढ़ निवासी राकेश राजभर है। दूसरे का नाम पता नहीं मालूम है। हमलोग लोगों का एटीएम छल से बदल कर पिन डालकर लोगों का पैसा निकाल लेते हैं।
