Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : एक ही परिवार के छह लोग कोरोना पॉजिटिव

UP News : एक ही परिवार के छह लोग कोरोना पॉजिटिव

संवाददाता

सुलतानपुर। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रूद्रनगर मोहल्ले में एक ही परिवार के छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित निकले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सीबीएन त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि तीन जुलाई को लखनऊ स्थित बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान को भेजे गए 354 नमूनों के परिणाम पांच जुलाई को प्राप्त हुए। इनमें 347 नमूनों के परिणाम नेगेटिव आए हैं जबकि सात लोगों के परिणाम पॉजिटिव आए हैं । त्रिपाठी ने बताया कि रूद्रनगर मोहल्ले के एक परिवार में ही छह लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक महिला, लगभग तीन वर्ष के दो बच्चे, 16 वर्षीय एक किशोर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले की जयसिंहपुर तहसील के गोसाईगंज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी गर्भवती महिला भी कोरोना संक्रमित पायी गयी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular