UP News : एक दिसम्बर तक वाराणसी में ड्रोन कैमरा उड़ाने पर लगा प्रतिबंध
वाराणसी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोमवार को वाराणसी दौरे को देख जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से शनिवार शाम से एक दिसम्बर तक जनपद में ड्रोन कैमरा उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जिलाधिकारी कौशज राज शर्मा ने बताया कि पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों की ओर से किये गये ड्रोन कैमरे को प्रतिबंध से मुक्त किया गया है। इनके अलावा अगर कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन कर ड्रोन कैमरा उड़ाता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि देव दीपावली पर्व पर शहर में और गंगा तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते जाते है। ऐसे में सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है। अफसरों के अनुसार प्रधानमंत्री के सुरक्षा में 20 आईपीएस के नेतृत्व में 26 एडिशनल एसपी, 85 डिप्टी एसपी, 800 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर तैनात किये गये है। इसके अलावा 8000 कांस्टेबल और 20 कंपनी पीएसी व सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात रहेंगे। सभी कार्यक्रम स्थल की मानीटरिंग सीसी कैमरों से भी की जाएगी। प्रधानमंत्री की आवाजाही के रूट पर रूफ टॉप फोर्स तैनात रहेगी। प्रधानमंत्री सुरक्षा के अभेद किलेबंदी में रहेंगे। जल थल नभ से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी होगी।