UP News : उत्कृष्ट कार्य करने वाले टीटीई टीम को डिप्टी सीटीएम ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया
कानपुर (हि.स.)। कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य तथा रेलवे के राजस्व को बढ़ाने में सहयोग करने वाले कानपुर सेंट्रल के उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने चार टीटीई को सम्मानित कर पुरस्कृत किया। ये जानकारी शनिवार को कानपुर सेंट्रल के सीआईटी वीके तिवारी ने दी।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी ईमानदारी व मेहनत के साथ रेलवे के राजस्व को बढ़ाते हुए टीटीई सहयोगियों ने उत्कृष्ट कार्य किया है। जिसको देखते हुए डिप्टी सीटीएम ने जनेश्वर रविदास (उप मुख्य टिकट निरीक्षक), सुधीर कुमार (वरिष्ठ टिकट परीक्षक), विश्व नाथ (वरिष्ठ टिकट परीक्षक) व वीरेंद्र सिंह (वरिष्ठ टिकट परीक्षक) को पुरस्कृत कर सम्मानित किया है।
उन्होंने बताया कि हमारी टीटीई विभाग की टीम आगामी त्योहार व स्वंत्रता दिवस को देखते हुए लगातार अपने कार्यों में जुटी हुई है। साथ ही स्टेशन परिसर पर बिना टिकट व बेवजह घूम रहे लोगों को पकड़ कर जुर्माना भी वसूल रही है।