UP News: इस बार इन 225 कॉलेजों में BEd में प्रवेश मुश्किल!

प्रादेशिक डेस्क

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दो सौ से अधिक बीएड कॉलेजों की मुश्किलें शुरू हो गई हैं। कॉलेजों को नए सत्र में प्रवेश का अधिकार विवि उसी स्थिति में देगा, जब वह कॉलेज की संबद्धता से जुड़े मानकों को पूरा कर लेंगे। संबद्धता शर्तों को पूरा ना करने वाले कॉलेज नए सत्र में प्रवेश के लिए होने वाली बीएड काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे। बता दें कि बीएड की प्रवेश परीक्षा हो गई है। बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने के साथ ही प्रदेशभर के बीएड कॉलेजों के लिए काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। इस प्रक्रिया से पहले विवि ने अधूरे मानकों के संचालित हो रहे कॉलेजों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है। विवि कुलसचिव संजीव कुमार सिंह के अनुसार कॉलेजों को संबद्धता की शर्तों को पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही महाविद्यालय में विश्वविद्यालय से अनुमोदित शिक्षकों का पत्र एवं कार्यरत शिक्षकों को नियमानुसार दिए गए वेतन भुगतान से जुड़े विवरण जमा करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले कॉलेज अपनी कमियों को पूर्ण कर ले। साथ ही इस संबंध में पत्रावली को विश्वविद्यालय में जमा करवा दें। महाविद्यालय निर्धारित समय सीमा में अपनी कमियां पूर्ण करके अपनी पत्रावली विश्वविद्यालय में जमा नहीं कराएंगे। उन्हें बीएड काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  12 घंटे के अंदर चोरी के साढ़े तीन लाख रुपए बरामद

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!