UP News : इफको फूलपुर इकाई प्रमुख सहित 11 अधिकारी निलम्बित

प्रयागराज (हि.स.)। इफको फूलपुर इकाई के कार्यकारी निदेशक एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक सहित 11 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार निलम्बित कर दिया गया है। तीन महीने के दौरान दो बड़ी घटनाओं में जहां पांच लोगों की जानें चली गई, वहीं इफको में विस्फोट के साथ काफी नुकसान भी हुआ। जिसकी गाज इफको इकाई प्रमुख सहित ग्यारह अधिकारियों के निलम्बन के साथ हुई। 

दोनों घटनाओं के बाद इफको ने उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। निलम्बित किए गए अधिकारियों में इकाई प्रमुख एम मसूद, संयुक्त महाप्रबंधक उपयोगिता टी रामाकृष्णा, मुख्य प्रबंधक फायर एंड सेफ्टी ए.के सिंह, मुख्य प्रबंधक पावर शक्ति संयंत्र अरुण दीक्षित, उप प्रबंधक शक्ति भूवनचंद्र, प्रबंधक पावर सी.एन राम, उप प्रबंधक पावर वाई.एस यादव, उप प्रबंधक यूरिया काशी सिंह यादव, वरिष्ठ प्रबंधक यूरिया राजाराम विश्वकर्मा, सहायक प्रबंधक अनुरक्षण यूरिया, एस.वी भारतीय सहित 11 अधिकारी निलम्बित किए गए। 
उल्लेखनीय है कि 22 मार्च को इफको में बॉयलर फटने से जहां मौके पर दो मजदूरों की मौत हो गई थी, वहीं एक मजदूर दो दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। सोलह मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। इसके पहले 22 दिसम्बर 2020 को अमोनिया रिसाव में उप प्रबंधक बी.पी सिंह व उप प्रबंधक ऑफ साइड अभय नंदन की मौके पर ही मौत हो गई थी। निलम्बन की कार्रवाई से जहां इफको में हड़कम्प मचा हुआ है, वहीं हाल ही में प्रोन्नत हुए महाप्रबंधक संजय कुदेशिया को इकाई फूलपुर का जिम्मा सौंपा गया है।

error: Content is protected !!