Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News: इनसे सतर्क रहें युवक, ये कर देंगी बर्बाद!

UP News: इनसे सतर्क रहें युवक, ये कर देंगी बर्बाद!

प्रादेशिक डेस्क

प्रयागराज। अंजान नंबर से आने वाली वीडियो कॉल रिसीव करने से पहले जरा संभल जाएं। लड़की अपने कपड़े उतार कर वीडियो कॉल करती है और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करेगी। नया मामला खुल्दाबाद का है, जहां एक शख्स को ब्लैकमेलिंग का शिकार होने पर 35 हजार रुपये देने पड़े। उसे क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बन कर धमकी दी जा रही है। खुल्दाबाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। खुल्दाबाद के अनिल कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है कि एक युवती ने फेसबुक पर दोस्ती करके मैसेज किया। अनिल का मोबाइल नंबर पूछा और उसे व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की। फोन उठाते ही युवती ने कपड़े उतार दिए। यह देख अनिल ने फोन काट दिया। अगले दिन वह बाथरूम में नहा रहे थे। तभी फिर वीडियो कॉल आई तो उन्होंने फोन रिसीव कर लिया। उधर से युवती ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। एक दिन बाद एक अंजान नंबर से फोन करके कहा गया कि वह दिल्ली क्राइम ब्रांच से बोल रहे हैं। आपका एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल है। उसे तत्काल डिलीट करवाइए, नहीं तो आप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उसने वीडियो डिलीट करने के बदले एक लाख रुपये की मांग की। इससे अनिल कुमार डर गए। उसके खाते में 35 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद और रुपयों के लिए कॉल आने लगी। आखिर में अनिल ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। खुल्दाबाद पुलिस मोबाइल नंबर और बैंक डिटेल के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular