प्रयागराज (हि.स.)। कोरांव थाना क्षेत्र के पसना गांव में शनिवार सुबह दो मोटर साइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि हादसे में दूसरा मोटर साइकिल चालक घायल हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। कोरांव के देवघाट निवासी अखिलेश पटेल (30) शुक्रवार की रात अपनी ससुराल गया था। शनिवार की सुबह वो वहां से अपने घर वापस लौट रहा था। तभी पसना गांव के पास अचानक सामने से आ रही मोटर साइकिल से भिड़ गई। हादसे में अखिलेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा मोटर साइकिल सवार युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
