UP News : आत्महत्या के मामले में पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार
सन्तकबीरनगर (हिस.)। जनपद के हरिहरपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रविंद्र प्रताप उर्फ पप्पू शाही को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हरिहरपुर आत्महत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों में से एक को पकड़ लिया।
नगर पंचायत हरिहरपुर के वार्ड नंबर छह जवाहर नगर निवासी रघुवीर गुप्ता ने शनिवार की रात अपने तैनाती स्थल पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। वह उन्नाव जिले के तकिया स्थित रेलवे गेट पर गेटमैन के पद पर कार्यरत थे। सूचना मिलने पर मृतक के पिता और परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पिता रामबचन ने फोन पर बताया कि रघुवीर ने सुसाइड नोट भी लिखा है।
पुलिस के अनुसार नगर पंचायत हरिहरपुर के वार्ड नंबर छह जवाहर नगर निवासी रघुवीर गुप्ता (22) पुत्र राम बचन गुप्ता दो साल पूर्व रेलवे में बतौर गैटमैन पद पर नियुक्त हुए थे। करीब तीन माह पहले वे अपने घर आए थे। किसानों के पट्टे की जमीन खारिज होने का मुद्दा लेकर किसानों की अगुवाई करते हुए जिले के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी। रघुवीर ने दर्जनों महिलाओं और पुरुषों के साथ महुली थाने में थाना दिवस के दौरान पहुंचे थे जहां पुलिस से कहासुनी के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। अपनी खुदकुशी के पहले लिखे सुसाइड नोट में रघुवीर ने इस बात का जिक्र भी किया है।
मृतक के पिता रामबचन के मुताबिक रघुवीर ने लिखा है कि वह स्थानीय नगर के जिम्मेदारों और पुलिसिया उत्पीड़न के चलते किसानों को न्याय न दिला सका। जिसकी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। जिसमें पीड़ित ने हरिहरपुर के वर्तमान चेयरमैन जितेंद्र कनौजिया और पूर्व चेयरमैन रविंद्र प्रताप उर्फ पप्पू शाही पर आरोप लगाया था। महुली पुलिस ने मुकदमा ने धारा 306 आईपीसी का मुकदमा कर्ज किया। परिजनों ने गिरफ्तारी होने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने के लिए सोमवार को जिला प्रशासन पर दबाव बनाया था। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि पूर्व चेयरमैन को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। जिसमे सीजीयम शिखा रानी की कोर्ट ने जेल भेज दिया।