UP News : अस्पताल में प्रसूता की हुई मौत, परिजनों ने गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगा काटा हंगामा
कानपुर (हि.स.)। चौबेपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को इलाज के दौरान एक प्रसूता की अस्पताल में मौत हो गयी। प्रसूता की मौत पर परिजनों ने डाक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन दिये जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को किसी तरह से शांत कराया।
मकरंदपुर गांव निवासी राजू यादव प्राइवेट कर्मी है। राजू ने बताया कि सोमवार देर रात उनकी 22 वर्षीय पत्नी रुपा यादव को प्रसव पीड़ा हुई। इस पर उन्होंने पत्नी को चौबेपुर स्थित सदगुरु अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार सुबह महिला ने बच्ची को जन्म दिया। इसके कुछ देर बाद अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई। आरोप है कि महिला के तबीयत बिगड़ने पर इलाज कर रहे डाक्टर ने उसे इंजेक्शन लगा दिया। इसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। महिला की मौत की खबर सुनते ही नाराज परिजन डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर के बाहर जमकर हंगामा करने लगे। इस बीच डाक्टर मौके से भाग निकला। डायल 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को किसी प्रकार शांत कराया। चौबेपुर थानाप्रभारी ने बताया कि मृतका परिजनों से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।