UP News: अस्पताल परिसर में सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगी पुलिस चौकी : मेनका गांधी

सुल्तानपुर ( हि. स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका  गांधी ने रविवार को जिला अस्पताल में बनी कोतवाली नगर की अस्थाई चौकी का उद्घाटन किया। पुलिस चौकी का जिम्मा उप निरीक्षक मुकेश कुमार को चौकी प्रभारी बनाया गया। 
सांसद ने कहा कि अस्पताल परिसर में स्थानीय लोगों व अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस चौकी की मांग की जा रही थी। मैंने पुलिस चौकी का लोकार्पण कर लोगों व अस्पताल प्रशासन की मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी अस्पताल परिसर में सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगी। चौकी की स्थापना से अस्पताल को दलालों व असामाजिक तत्वों से मुक्त मिलेगी। पुलिस चौकी की स्थापना से पोस्ट मार्टम काम में भी तेजी आयेगी। 
  

error: Content is protected !!