UP News : अवैध सम्बंधों का खुलासा होने के डर में की थी महिला की हत्या, दो गिरफ्तार
मेरठ (हि.स.)। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के पसवाड़ा गांव में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गांव के ही एक युवक और महिला ने अपने अवैध सम्बंधों का खुलासा होने के डर से महिला की हत्या की थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केशव कुमार ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के पसवाड़ा गांव में एक सप्ताह पहले एक महिला लखमीरी की हत्या कर दी गई थी। इंस्पेक्टर परीक्षितगढ़ आनंद प्रकाश मिश्र की टीम ने मध्य प्रदेश निवासी सुनील बैगा और पसवाड़ा निवासी रूपचंद की पत्नी संगीता को गिरफ्तार करके हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
19 अगस्त को लखमीरी खेत में घास काट रही थी। सुनील और संगीता को लखमीरी ने ईख के खेत में आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। लखमीरी ने उसकी शिकायत करने की बात कही थी। जिस पर बदनामी के डर से दोनों ने लखमीरी की दरांती से गला काटकर हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने पुलिस को इस घटना का जल्दी खुलासा करने के निर्देश दिए थे। घटना का खुलासा करने वाली टीम में उप निरीक्षक कुंवरपाल, हेड कांस्टेबल मोहसिन अहमद, कांस्टेबल जितेंद्र, टोनी कुमार, राजकुमार, परमजीत, अशोक कुमार आदि शामिल रहे। आरोपितों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।