बांदा (हि.स.)। पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहा कला में अवैध खनन रोक न लगने से स्थानीय निवासियों में रोष है। अवैध खनन के विरोध में बुधवार को जल सखी मोर्चा के महिला कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर मे जमकर प्रदर्शन किया। मोर्चा ने चेतावनी दी कि तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
मोर्चा का आरोप है कि डार्क जोन घोषित खपटिहा कला के खंड संख्या 100/1 पर अवैध खनन का मामला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रही जल सखी उषा निषाद ने कहा कि खपटिहा कला में अवैध खनन किया जा रहा है। यहां 10-10 पोकलैंड मशीनों के जरिए अवैध खनन किया जा रहा है। खनन से केन नदी खोखली होती जा रही है।
श्रीमती निषाद ने कहा कि मशीनों के जरिए जलधारा के बीच से बालू निकाली जा रही है। एनओसी में दिए नियम के तहत खदान में सूर्यास्त के बाद खनन मनाही है, लेकिन इन नियमों को ताक पर रखकर दिन-रात पोकलैंड मशीनें खनन कर रही हैं।
UP News : अवैध खनन के विरोध में जल सखियों की चेतावनी, लखनऊ में देंगे धरना
RELATED ARTICLES
