UP News : अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, असलहा व उपकरण सहित एक गिरफ्तार
फिरोजाबाद (हि.स.)। थाना टूण्डला पुलिस ने बुधवार की रात्रि बीहड़ में चल रही अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मौके से भारी मात्रा में अवैध बने व अधबने असलाह बरामद किये है। पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर उसे जेल भेजा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि थाना टूण्डला प्रभारी केशव दत्त शर्मा बुधवार की रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर अनवारा के पास बनी पहाड़ी बीहड़ में चल रही अवैध शस्त्रों का निर्माण करने वाली फैक्ट्री पर पुलिस टीम के साथ छापेमार कार्यवाही की। अचानक हुई इस कार्यवाही से हड़कम्प मच गया। पुलिस टीम ने घेराबन्दी करते हुए मौके से भाग रहे अभियुक्त मोहन उर्फ पप्पू पुत्र श्यामलाल उर्फ बिच्छई लाल निवासी घुरकेेकुंआ थाना नगला सिंघी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी वीरभान पुत्र मुरारीलाल निषाद निवासी घुरकुआ व नितिन उर्फ नितिना पुत्र राधेलाल उर्फ राधेकृष्ण निवासी धीरपुरा थाना नगला सिंघी मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 3 रायफल, 8 बने व 11 अधबने तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि आगामी पंचायत चुनाव में एक अवैध तमंचा 2500-3000 रूपये में बिक जाता है। एसएसपी के अनुसार आगामी पंचायत चुनावों में गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्य से अवैध तमंचे बनाकर उनकी बिक्री कर रहे थे।