UP News ;अभद्र व्यवहार करने पर एसपी ने किया दारोगा को लाइन हाजिर

बागपत (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बुधवार को कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के दिल्ली बस स्टैंड चौकी प्रभारी अमोल कुमार शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने बताया कि जिला न्यायलय शहर निवासी कल्लू के नाम एक मामले में वारंट जारी हुआ था। इसके बाद संबंधित क्षेत्र की पुलिस को कल्लू को पकड़ कर न्यायलय में पेश करना था। 

मंगलवार की देर रात को दिल्ली बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी अमोल कुमार शर्मा कल्लू की जगह दूसरे व्यक्ति के घर पहुंच गए और अदालत से वारंट जारी होना बताकर उसे पकड़ लिया। उस कल्लू नाम के दूसरे व्यक्ति ने उसके खिलाफ ऐसा कोई मामला जानकारी में न होना बताकर छोड़ देने की बात कही तो दारोगा ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। असलियत पता चलने पर दरोगा कल्लू को उसके घर छोड़कर कोतवाली आ गए, लेकिन कोतवाली आकर पता चला तो किसी दूसरे कल्लू के अदालत से वारंट जारी हुआ था। 

इसी मामले में कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि कल्लू नाम के व्यक्ति के वारंट जारी हुए थे। उसे न पकड़ कर कल्लू नाम के दूसरे व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके बाद दारोगा अमोल कुमार शर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है। 

इसी संबंध में एसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि शिकायत के बाद अभद्र व्यवहार करने पर दिल्ली बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी अमोल कुमार शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। 

error: Content is protected !!