UP News : अब डीएनए रिपार्ट तय करेगी दुष्कर्म का असली गुनाहगार कौन?

रायबरेली(हि.स.)। दुष्कर्म का असली गुनाहगार कौन है? यह अब डीएनए जांच से पता चलेगा। नवजात बच्चे के सैम्पल के साथ आरोपियों का भी सैम्पल मिलान किये जाने की तैयारी है,जिसके बाद असली गुनहगार सामने आ सकेगा और पीड़िता को न्याय मिल पायेगा। इसके लिए आरोपियों और नवजात बच्चे का सैम्पल लेकर जांच के लिए शनिवार को भेज दिया गया है।

दरअसल, भदोखर थाना क्षेत्र के एक गांव में इसी साल मार्च महीने में दुष्कर्म का एक मामला सामने आया था, जिसमें जब पीड़िता को गर्भ ठहर गया तो पीड़िता की तहरीर पर गांव के ही शक्ति कुमार के खिलाफ़ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। बाद में पीड़िता द्वारा एक अन्य युवक राघवेंद्र सिंह पर भी दुष्कर्म करने के आरोप लगा दिया। जिसके बाद उसे भी आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार करके जेल भी भेज दिया।
 इसी बीच पीड़िता को प्रसव पीड़ा के बाद जब हालत बिगड़ने लगी तो उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। लखनऊ में पीड़िता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने पर बाराबंकी के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। पीड़िता जब नवजात के साथ घर लौटी तो पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए असली गुनाहगार का पता लगाने के लिए डीएनए जांच करने का निर्णय लिया। इसके लिए पुलिस ने जेल से दोनों आरोपियों को अस्पताल बुलाकर सैम्पल लिया और पीड़िता के घर जाकर नवजात का भी नमूना लिया जिसे जांच के लिए लखनऊ भेज दिया गया है। अब पुलिस को डीएनए जांच रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद सबके सामने असली गुनाहगार का चेहरा सामने आ सकेगा।

error: Content is protected !!