UP News : अपहृत व्यापारी पुत्र बरामद, दो गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ और बस्ती पुलिस को संयुक्त अभियान में मिली सफलता
प्रादेशिक डेस्क
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश एसटीएफ टीम के साथ ही बस्ती पुलिस की सटीक कार्रवाईसे बस्ती के रुधौली से 23 अपह्त व्यापारी पुत्र को छुड़ा लिया गया है। व्यापारी पुत्र को छुड़ाने के साथ ही पुलिस ने उन दो लोगों को गिरफतार किया है, जिन्होंने बस्ती के रुधौली से 23 अप्रैल को अखंड का अपहरण कर 50 लाख रुपया की फिरौती मांगी थी। बस्ती के रुधौली से अपहरण करने के बाद इन दोनों ने व्यापारी पुत्र अखंड को सहजनवां कस्बे के एक मकान में बंधक बनाकर रखा था। गोरखपुर मंडल में पुलिस बीते तीन दिन से अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढें : राज्य में किन्नरों की गणना कराएगी सरकार, ऐसे कराएगी पुनर्वास!
बस्ती जिले के रुधौली से व्यापारी के बेटे का अपहरण करने वाले दो बदमाशों को एसटीएफ और बस्ती जिले की पुलिस ने शनिवार की सुबह सहजनवां कस्बे से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर एक मकान में बंधक बनाकर रखे गए व्यापारी के बेटे को टीम ने सकुशल बरामद कर लिया। सहजनवां के रहने वाले बदमाशों ने व्यापारी से 50 लाख फिरौती मांगी थी। एसटीएफ गोरखपुर यूनिट के इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह को सूचना मिली कि बस्ती के रुधौली के रहने वाले व्यापारी अशोक कसौधन के बेटे अखंड का अपहरण करने वाले बदमाश सहजनवां में छिपे हैं। सूचना के आधार पर छानबीन में जुटी एसटीएफ की टीम ने सर्विलांस की मदद से शनिवार की सुबह सहजनवां के पाली निवासी सूरज सिंह और उसके भाई आदित्य सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि व्यापारी के बेटे अखंड को सहजनवां कस्बे के शिवपुरी कालोनी में किराए के मकान में बंधक बनाकर रखा है। आरोपियों के साथ कमरे पर पहुंची एसटीएफ और बस्ती जिले की पुलिस ने कमरे में बंधक बनाकर रखे गए अखंड को मुक्त कराया और उपचार के लिए अस्पताल ले गए। एसटीएफ और बस्ती जिले की पुलिस आरोपितों से गहन पूछताछ कर रही है।
यह भी पढें : अवैध रूप से संचालित बस व टैक्सी स्टैंड हटा!
बताते चलें कि बस्ती के रुधौली कस्बा निवासी अशोक कसौधन कपड़े का व्यापार करते हैं। 23 अप्रैल की शाम साढ़े चार बजे उनका 13 वर्षीय बेटा अखंड कसौधन बाजार में सब्जी लेने गया था। इस बीच बाइक सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। घटना के कुछ देर बाद अपहरणकर्ताओं ने अशोक कसौधन को फोन कर 50 लाख की फिरौती मांगी। फिरौती की रकम न देने पर बच्चे को नुकसान पहुंचाने की बात कही। जिससे स्वजन डर गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही थी। दो दिन तक कुछ पता न चलने पर एसटीएफ की टीम को लगाया गया था।
#Basti news #UPSTF #Basti police #kidnapping #Akhand kidnapping case
यह भी पढें : इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं अनुसूचित जाति के लाभार्थी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310