UP News : अपत्तिजन हालत में प्रेमी संग देखकर युवती के भाईयों ने युवक को बेरहमी से पीटा, तीन गिरफ्तार
लखनऊ (हि.स.)। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में बीते बहन को प्रेमी के साथ अपत्तिजनक हालत में देखने के बाद जमकर पिटाई कर दी थी। इस मामले में युवक के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है।
सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी ने यह बताया कि जानकीपुरम के अकिलापुर निवासी 23 वर्षीय युवक सीजी सिटी स्थित एक कंपनी में नौकरी करता है। उसका क्षेत्र में ही रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती से करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बीते शनिवार को वह युवती से मिलने पहुंचा। दोनों को अपत्तिजनक हालत में युवती के भाईयों ने देख लिया और उसको पकड़कर जमकर पीट दिया। प्रेमी को बदहवास हालत में रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया। होश आने पर युवक ने अपने परिवार को फोन किया। परिजनों ने गंभीर हालत में प्रेमी को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार की देर रात को युवती के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है। सोमवार को तीन भाईयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
Submitted By: Deepak Varun Edited By: Mohit Verma