चित्रकूट (हि.स.)। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता पीके मित्तल के अधिशाषी अभियंता को कडा पत्र लिखने के बाद भी एक्सईएन विद्युत ने संविदा लाइनमैन मृतक राजेश कुमार की पत्नी सुधा देवी छीतूपुर थाना बहिलपुरवा को अनुगृह धनराशि नहीं दी। इससे क्षुब्ध पीड़िता सुधा देवी शनिवार से पटेल तिराहे पर आमरण अनशन में बैठ गई है।
शनिवार को आमरण अनशन पर बैठी पीड़िता सुधा देवी ने बताया कि उसके पति राजेश कुमार संविदा लाइनमैन की मृत्यु विद्युत कार्य करते समय हो गई थी। परिषद के शासनादेश के बाद भी पीड़िता को अनुगृह धनराशि का भुगतान नहीं किया गया। मृतक आश्रित का भुगतान पाने को पीड़िता ने अधीक्षण अभियंता पीके मित्तल से भेटकर गुहार लगाई थी। अधीक्षण अभियंता ने एक्सईएन विद्युत को पत्र लिखकर कहा था कि बीस मार्च तक पीड़िता का भुगतान कर दें। अन्यथा की दशा में पीड़िता के आमरण अनशन पर बैठने के वे खुद उत्तरदायी होंगे। पीड़िता शनिवार से अपने दो बच्चों के साथ आमरण अनशन पर बैठ गई है। पीड़िता को अधिशाषी अभियंता विद्युत ने अभी तक अनुगृह धनराशि पांच लाख रुपया नहीं दिया है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री आशीष कुमार पाण्डेय ने भी सुधा देवी को अनुगृह धनराशि देने की मांग की है।
UP News : अनुगृह धनराशि पाने को परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठी मृतक संविदा लाइन मैन की पत्नी
RELATED ARTICLES
