UP News : अनिरुद्ध की मौत में पत्नी, साले और सास के खिलाफ एफआईआर

गाजियाबाद (हि.स.)। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू के बेटे अनिरुद्ध राघव की मौत के मामले में शनिवार को नया मोड़ आ गया। अनिरुद्ध की मां की तहरीर पर उसकी पत्नी शालू, साले अभय और सास सुनीता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। 

अनिरुद्ध का शव दस मार्च को लैंड क्राफ्ट गोल्फ लिंक्स सोसायटी स्थित उनके किराए के फ्लैट से मिला था। अनिरुद्ध दो माह पूर्व ही वह पत्नी शालू संग पिलखुवा से यहां शिफ्ट हुए थे। अनिरुद्ध की मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची, तो उनका शव कमरे में बेड पर मिला था। 
शालू ने पुलिस को बताया था कि वह दवा लेकर सो गई थीं। डेढ़ बजे आंखें खुली, तो अनिरुद्ध फंदे पर लटके थे। कमरे से शराब की खाली व भरी बोतल, गिलास व सिगरेट मिली थीं। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनिरुद्ध के फासी लगाने की पुष्टि हुई थी। अनिरुद्ध की मां प्रभा ने उसकी पत्नी शालू, साले अभय और सास सुनीता हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। 
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साक्ष्य के आधार पर विवेचना के बाद कार्रवाई होगी।

error: Content is protected !!