रायबरेली (हि.स.)। नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह एक अधेड़ का खून से लथपथ शव मिला है। परिजनों का आरोप है कि साथियों ने ही उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से मौके पर साक्ष्य इकट्ठे कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल रविवार की सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र के बिबियापुर गांव के रहनेवाले राजकरन सिंह(45) पुत्र लालबहादुर सिंह का शव गांव के ही पास खेत में पड़ा था, जिसे ग्रामीणों ने देखा और परिजनों सहित पुलिस को सूचना दी। शव खून से लथपथ था और जगह-जगह चोट के निशान थे। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक नशे का आदी था और शनिवार को उसका अपने कुछ साथियों के साथ विवाद हुआ था। वहीं परिजनों का कहना है कि मृतक शनिवार की शाम से ही लापता था। फिलहाल पुलिस ने मृतक के कई साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार मृतक नशा करता था। उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है। घटना का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।
UP News : अधेड़ का खून से लथपथ शव मिला, हत्या की आशंका
RELATED ARTICLES
