Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : अधिवक्ता खुदकुशी प्रकरण : आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए...

UP News : अधिवक्ता खुदकुशी प्रकरण : आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए वकीलों ने किया पैदल मार्च

मेरठ (हि.स.)। अधिवक्ता ओमकार तोमर खुदकुशी प्रकरण में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वकीलों ने मंगलवार को पैदल मार्च किया। वहीं, मेरठ कचहरी में वकीलों ने क्रमिक अनशन जारी रखा। नानक चंद सभागार में वकीलों की आमसभा हुई, जिसमें आरोपितों की अब तक गिरफ्तारी न होने पर वकीलों ने आक्रोश प्रकट किया। एडीजी को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का समय दिया है। 

इस खुदकुशी प्रकरण में वकील आरोपित भाजपा विधायक दिनेश खटीक सहित सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। एक सप्ताह से अधिक समय से वकील हड़ताल पर हैं। वकीलों ने कचहरी परिसर में क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया है। मंगलवार को भी जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देते हुए वकीलों ने क्रमिक अनशन जारी रखा। 
आमसभा के बाद मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी के नेतृत्व में वकीलों ने एडीजी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। एडीजी कार्यालय पर मौजूद पुलिस बल ने वकीलों को रोकने की कोशिश की, जिसपर हल्की नोक-झोंक के बाद वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल एडीजी से मिला। वकीलों ने एडीजी राजीव सब्बरवाल को सौंपे मांग पत्र में भाजपा विधायक सहित सभी आरोपितों की गिरफ्तारी 24 घंटे में किए जाने की मांग की है। महावीर त्यागी ने दावा किया कि यदि पुलिस अब भी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करती है तो इस आंदोलन को प्रदेश स्तर पर चलाया जाएगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular