UP News :युवती की आपत्तिजनक फोटो वायरल करना पड़ा महंगा, दो युवक गिरफ्तार
वाराणसी (हि.स.)। एक युवती की धोखे से आपत्तिजनक फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना दो युवकों को महंगा पड़ गया। मंगलवार को लोहता पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया।
बीते 11 अक्टूबर को थाने पर क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि भट्ठी गांव के दो युवकों ने मेरी बेटी का धोखे से आपत्ति जनक फोटो बना लिया। दोनों फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग कर रहे थे। रुपया न देने पर दोनों ने बेटी का आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिया।
लोहता पुलिस ने छानबीन के बाद दोनों आरोपी युवकों विकास सिंह और मान सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसकी जानकारी युवकों को हुई तो दोनों फरार हो गये। उनकी खोजबीन में जुटी पुलिस को सूचना मिली की आरोपी युवक सिटकहवा बाबा मंदिर के पास मौजूद है।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर दबिश दी तो आरोपी टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस टीम ने दोनों युवकों के मोबाइल से आपत्तिजनक फोटो डिलीट कर उन्हें जेल भेज दिया।