UP News:होम्योपैथिक चिकित्सकों के लिए खुशखबरी!

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। होम्योपैथिक चिकित्सकों के पंजीयन प्रमाणपत्र में चिकित्सक के साथ सर्जन भी जोड़ा जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा आयुष के डॉक्टरों को सर्जरी की छूट देने के बाद अब उत्तर प्रदेश में होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड ने इसे लागू करने का फैसला किया है। होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के चेयनमैन प्रो. बीएन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह फैसला किया गया। होम्योपैथिक चिकित्सकों के पंजीयन प्रमाणपत्र में चिकित्सक के साथ सर्जन जोड़े जाने के बाद उन्हें काफी राहत मिलेगी। वह आराम से सर्जरी कर सकेंगे। वहीं, एमडी डिग्री धारक के पंजीकृत चिकित्सकों का पंजीयन शुल्क कम से कम रखने पर भी विचार किया गया, ताकि अधिक से अधिक डॉक्टर एमडी की पढ़ाई के लिए प्रेरित हो सकें। होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड की बैठक में डिप्लोमा इन होम्योपैथिक फार्मेसी का कोर्स चला रहे कॉलेजों के मान्यता से संबंधित प्रकरणों पर भी विचार किया गया। मान्यता तय समय पर और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए दिए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह, रजिस्ट्रार प्रो. मनोज यादव और सदस्य डॉ. एसपी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढें : ढाई दशक में पहली बार मार्च-अप्रैल में होगा पंचायत चुनाव

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!