UP News:युवती ने पकड़ा बाइक सवार लुटेरे का गिरेबान
डर से बदमाशों ने खुद सौंप दिया पर्स और मोबाइल
प्रादेशिक डेस्क
सीतापुर। शहर में 22 वर्षीय बिटिया ने बाइक सवार दो बदमाशों को परेशान कर दिया। मोबाइल, पर्स छीनने वाले बाइक पर पीछे सीट पर बैठे एक बदमाश को बहादुर बिटिया ने पकड़ लिया। उसके गले को दबोच लिया और चलती बाइक से बिटिया करीब तीन-चार सौ मीटर तक घिसटती रही, पर उसने बदमाश को नहीं छोड़ा। इसी बीच बदमाश बिटिया से अपने को छुड़ाने के लिए हाथापाई भी की, पर बिटिया ने उसे छोड़ा नहीं। वह डीआइओएस ऑफिस से जीआइएसी चौराहा पार कर डिवाडर तक घिसटती रही। बाइक अनियंत्रित होने पर डिवाडर के पास पलट गई। तब तक वहीं मौजूद आसपास के लोग भी पहुंच गए। भीड़ देख दोनों बदमाशों की हवा निकल गई और युवती से कहा, बिटिया अपना मोबाइल लो, हमें जाने दो। फिर मौका पाकर बाइक चला रहा एक बदमाश तो निकल गया, पर छिनैती करने वाले को भीड़ ने कोतवाली ले जाकर पुलिस को सौंपा। छिनैती करने वाले बदमाश ने बिटिया को उसका मोबाइल व पर्स लौटाया। पुलिस के हस्तक्षेप पर बिटिया ने मोबाइल व पर्स कोतवाली में जमा किया है।
यह बहादुर बिटिया कोई और नहीं बल्कि मिश्रिख के उमेदपुर गांव के राम सिंह की बेटी अनुराधा सिंह है। घटना बुधवार दोपहर 2.50 बजे की है। मैथ से बीएससी और फिर डीएलएड के बाद अब अनुराधा शिक्षक बनने की तैयारी में है। वह शहर में कोचिंग कर रही है। रोज की तरह बुधवार को भी अनुराधा मिश्रिख से निजी बस से आकर डीआइओएस कार्यालय के पास चौराहे पर उतरी थी। मोबाइल पर बात करते वह चौराहा पार आगे बढ़ रही थी कि पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आ गए। अनुराधा के हाथ से मोबाइल व पर्स छीन लिया। अनुराधा बिना डरे उस बदमाश का हाथ पकड़ घिसटने लगी। फिर चलती बाइक पर ही उसका गला दबोच लिया। अनुराधा ने इस मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा भी लिखाया है। बहादुर अनुराधा सिंह अपने छह भाई-बहनों में पांचवे नंबर की है। सबसे बड़ी संगीता सिंह, मीनाक्षी सिंह और रमा सिंह बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक हैं। अनुराधा सिंह से बड़ा भाई अमरजीत सिंह व छोटा शारदा शंकर सिंह भी शिक्षक बनने की तैयारी में हैं। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र अग्निहोत्री ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम राजन निवासी गोपालपुर बिसवां बताया है। राजन ने अपने दूसरे साथी का नाम नहीं बताया है।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com