UP News:युवती की हत्या के बाद युवक ने खुद को भी गोली से उड़ाया

प्रादेशिक डेस्क

मुरादाबाद। सम्भल जिले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के बबराला में एक युवक ने युवती के घर जाकर उसके पेट में गोली मार दी। इसके बाद अपने घर पहुंचकर उसने खुद को भी गोली मार ली। लहूलुहान स्थिति में दोनों के स्वजन उन्हें लेकर गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। कस्बा बबराला के मुहल्ला लाइन पार में सुमित कुमार (22) पुत्र राजेश कुमार गुरुवार की शाम तकरीबन 3ः30 बजे राजघाट रोड स्थित मटरू सिंह के घर पहुंचा और उसने उसकी बेटी भूरी (20) के पेट में तमंचे से गोली मार दी। इसके बाद वहां से भागकर अपने घर पहुंचा और खुद को भी गोली से उड़ा दयि। गोली लगने की घटना के बाद से दोनों परिवारों में की चीख-पुकार मच गई। अलग-अलग समय पर दोनों घायलों को गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ नहीं बोल रही है। प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद ही बयान देने की बात कह रही है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद भी घटनास्थल का मुआयना करने के लिए अपने कैंप कार्यालय से रवाना हो गए हैं। मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर बताया जा रहा है, लेकिन घटना किन कारणों से घटित हुई है, इसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। इस बड़ी घटना के बाद से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है। शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। युवक ने किन हालात में यह कदम उठाया और इसकी असल वजह क्या है, पुलिस इन सवालों के जवाब खोज रही है। आला अधिकारी भी नजर गड़ाए हुए हैं। अभी तक की जांच में कोई तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। इस घटना को लेकर परिवार के लोग भी अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

error: Content is protected !!