UP News:मोहित और की प्रतिभा ने की अनूठी शादी, पैरेंट्स ने देखे वर्चुअल फेरे
प्रादेशिक डेस्क
नोएडा। कोरोना महामारी के चलते कई लोगों को अपनी शादियां टालनी पड़ रही हैं, तो कई लोगों ने शादियों की तारीख आगे बढ़ा दी है। वहीं, स्मार्ट दौर में तकनीक के साथ दूल्हा-दुल्हन भी स्मार्ट हो गए हैं। वह ऑनलाइन तरीके से शादी कर रहें है। शनिवार शाम को ग्रेटर नोएडा 14 एवेन्यू गौड़ सिटी में भी इसी तरह की अनूठी ऑनलाइन शादी सम्पन्न हुई। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद निवासी मोहित चौहान और हिमाचल प्रदेश के मंडी की रहने वाली प्रतिभा ठाकुर ने शादी समारोहों के लिए तय प्रोटोकाल को निभाने का गजब उदाहरण पेश किया है। मोहित व प्रतिभा दोनों पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। दोनों ने शनिवार को एक छत के नीचे शादी तो की, लेकिन वहां न तो दूल्हे व दूल्हन के परिजन मौजूद रहे और न कोई रिश्तेदार। दोनों के माता-पिता, बराती रिश्तेदारों ने वर्चुअल ही रस्में और सात फेरे देखे। गूगल मीट से जुड़कर सभी ने आनलाइन ही वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया।
मोहित चौहान बताते हैं कि वे प्रतिभा को पिछले पांच वर्षों से जानते है। उनकी शादी की तिथि 30 अप्रैल को तय हुई थी। 50 रिश्तेदारों के साथ बरात हिमाचल जानी थी, लेकिन कोरोना के केस अचानक बढ़ने के कारण 10 लोगों का शादी में एकत्रित होना भी सही नहीं लगा। 28 अप्रैल को घर वालों के साथ विचार विमर्श करके वर्चुअल शादी करने का फैसला लिया। शनिवार शाम को तय मुहूर्त पर विधि-विधान के साथ शादी रचाई। सात फेरों तक का लाइव प्रसारण गूगल मीट के माध्यम से किया । मुरादाबाद में अपने घर से ही माता-पिता से लग्न की रस्में पूरी करवाई गईं। मंडी में भी दुल्हन की ओर से माता-पिता व रिश्तेदार मौजूद हुए। वर्चुअल शादी में सौ से ज्यादा रिश्तेदारों ने गूगल मीट के जरिये आशीर्वाद दिया।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com