UP News:भीषण सड़क हादसे में चार की मौत, सात गंभीर
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के सुहवल गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 2 बोलेरो समेत 3 वाहनों में टक्कर मार दी. इस हादसे में बोलेरो सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें देर रात उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है.
गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के लहुरापुर गांव से दो बोलेरो व एक जाइलो वाहन पर सवार होकर लोग मऊ जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के टेकईपुर मऊ गांव में तिलक चढ़ाने गए थे. तिलक समारोह संपन्न होने के बाद देर रात तीनों वाहन वापस घर लौट रहे थे. आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के सुहावल गांव के समीप सड़क किनारे तीनों वाहनों खड़े हुए थे. इसी दौरान चिरौयाकोट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर की चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में स्थानीय नागरिकों की मदद से 11 घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया, जहां चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में रामजीत सिंह, देवेश शर्मा उर्फ मल्लू, सच्चिता सिंह और जनार्दन चैहान की मौत हो गई. वहीं अजय तिवारी, रवि पांडेय, रमाकांत पांडेय, सन्नी पांडेय, हीरा शर्मा, हरिकेश पांडेय, आगमक खान गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर वारणसी के लिए रेफर कर दिया है.
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com