Friday, January 16, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडलUP Newsब्रजेश पाठक ने किया सीवर कर्मचारी परिषद कार्यालय का उद्घाटन

UP Newsब्रजेश पाठक ने किया सीवर कर्मचारी परिषद कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के विधायी और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को मीराबाई मार्ग स्थित नगर निगम शाखा पर उत्तर प्रदेश सीवर कर्मचारी परिषद कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ में स्वच्छता के लिए सभी को जागरुक रहना चाहिए। इस कार्य में हमारे नगर निगम के कर्मचारी साथी तत्वरता से आगे रहते हैं। 

मंत्री ब्रजेश पाठक ने उद्घाटन करने से पहले स्वच्छताकर्मियों से वार्ता की और उनके स्वास्थ्य की चिंता जताते हुए मास्क लगाने पर जोर दिया। इसके बाद परिषद की तरफ से श्री पाठक को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मौजूद पार्षद नागेंद्र सिंह चौहान ने विधि व न्याय मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर सम्मान दिया और कहा कि जब भी लखनऊ मध्य विधानसभा के विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री ब्रजेश पाठक को किसी कार्यक्रम में याद किया जाता है तो उनकी शत प्रतिशत उपस्थिति होती है। उनका स्नेह अपने लोगों से सदैव बना रहता है। 
वहीं सीवर कर्मचारी परिषद की ओर से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया और कोआपरेटिव सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार धानुक समेत अन्य अतिथियों ने अपने विषय को रखा। कार्यालय को कोरोना संकट के मद्देनजर सेनेटाइजर से छिड़काव कर स्वच्छ रखने की सभी ने सलाह दी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular