UP News:बीएल संतोष सोमवार को फिर आ रहे यूपी
मंत्रिमंडल विस्तार, मिशन-2022 और एमएलसी चुनाव एजेंडा
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष प्रदेश के दो दिन के दौरे पर जल्द लखनऊ आएंगे। इस दौरान एक बार फिर वह संगठन के साथ ही सरकार के कामकाज पर मंथन करेंगे। माना जा रहा है इस दौरान जहां जुलाई में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होगी। वहीं विधान परिषद में चार सदस्यों के मनोनयन पर भी फैसला हो सकता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि बीएल संतोष का 21 जून को लखनऊ आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। फिलहाल उनका दो दिन का दौरा प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि इस दौरान वह योग दिवस के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून के कार्यक्रमों में भी शिरकत कर सकते हैं। दरअसल, तीन जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होना है। इससे पहले भाजपा प्रदेश नेतृत्व को जिला पंचायत अध्यक्षों के नाम तय करने हैं।
यह भी पढें : थाने में पेड़ से बांध कर युवक की पिटाई!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310