थाने में नहीं हुई सुनवाई तो पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर हुई कार्रवाई
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। राजधानी में शातिर जालसाज ने बेरोजगार युवक को बिजली विभाग में नौकरी का दिलाने का झांसा देकर 18 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने जानकीपुरम थाने में आरोपित जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित जानकीपुरम थाने शिकायत लेकर पहुंचा तो कोई सुनवाई न हुई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।
इंस्पेक्टर जानकीपुरम ने बताया कि एलडीए कॉलोनी निवासी सेक्टर-एल निवासी आनंद सिंह ने बताया कि बीते साल उनकी मुलकात जानकीपुरम सेक्टर-जी में रहने वाले अमित सिंह से हुई थी। अमित ने अपनी लच्छेदार बातों में फंसाकर दोस्ती गांठ ली। उसके बाद उसने बिजली विभाग में ऊंची पहुंच का हलावा देते हुए नौकरी लगवाने के लिए कहा। उसने कई लोगों से मुलाकात कराकर उनका परिचय अधिकारी के रूप में दिया। इसके बाद चार किस्तों में अमित को 18 लाख रुपये दिया। कई माह बीत जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो अमित सिंह से कहा। इस पर अमित टाल मटोल करने लगा। दबाव बनाने पर अमित ने दो चेक दी। वह भी बाउंस हो गईं। विरोध पर अमित ने गाली-गलौज की और रुपये देने से मना करते हुए धमकी दी। इसके बाद मामले की जानकारी थाने पर दी तो कुछ सुनवाई नहीं हुई। आनंद ने बताया कि इसके बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। साइबर जालसाजों ने कृष्णानगर भोलाखेड़ा निवासी आशू पांडेय के खाते से 10 हजार रुपये उड़ा लिए। आशू ने कोतवाली में अज्ञात साइबर जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आशू ने बताया कि रविवार को उनके खाते से 10 हजार रुपये निकले थे। मैसेज आने पर उन्हें जानकारी हुई। इसके बाद बैंक पहुंचकर खाता ब्लाक कराया। इसके बाद तहीरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
यह भी पढें : शाखा प्रबंधक सहित दो पर धोखाधड़ी का मुकदमा
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
