Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News:बिजली विभाग के SDO व JE निलंबित, दो ExEn को नोटिस

UP News:बिजली विभाग के SDO व JE निलंबित, दो ExEn को नोटिस

प्रादेशिक डेस्क

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले उत्तर प्रदेश पावर करपोरेशन के चेयरमैन अरविंद कुमार ने मंगलवार को बिजली विभाग की माघ मेले की तैयारियों के साथ ही बिलों की वसूली और अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान राजस्व वसूली का लक्ष्य पिछड़ने और बिजली चोरी पर अंकुश न लग पाने पर चेयरमैन ने अफसरों को कड़ी फटकार लगाई। चेयरमैन के निर्देश पर देर शाम मुख्य अभियंता ओपी यादव ने कोरांव के एसडीओ प्रेमसागर मल्ल और हंडिया के जेई राजेश यादव को निलंबित कर दिया। जबकि, फूलपुर के एसडीओ और जेई को चार्जशीट दी गई। हाईलाइन लॉस के मामले में कल्याणी देवी डिवीजन के एक्सईएन एलपी चक्रवेदी और नैनी के एक्सईएन लक्ष्मीशंकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दोपहर करीब दो बजे सर्किट हाउस में यूपीपीसीएल के चेयरमैन अरविंद कुमार ने बकाया बिजली बिलों की वसूली की रफ्तार धीमी होने पर नाराजगी जताई। डिवीजन वाइज वसूली की प्रगति की समीक्षा के दौरान कोरांव में 14 हजार से अधिक कनेक्शनों पर अब तक कभी भी बिलों का भुगतान न होने और लापरवाही बरतने के मामले में उन्होंने अफसरों को रवैया बदलने की हिदात दी।
साथ ही विवादित बिलों की बकाया धनराशि की वसूली न होने, कटे हुए कनेक्शनों पर बिल जारी होने के अलावा जेई,एसडीओ स्तर पर बिल संशोधन के मामलों पर भी उन्होंने चेतावनी दी। उन्होंने एसई और एक्सईएन से कहा कि कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना का शहर और ग्रामीण इलाकों में हर किसी को मिल सके, इसके लिए व्यापक पहल की जाए। इस योजना के तहत अधिभार में सौ फीसदी छूट का प्राविधान किया गया है। इस मौके पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी डॉ सरोज कुमार, मुख्य अभियंता ओपी यादव के अलावा प्रयागराज जोन के सभी एक्सईएन, एसडीओ और जेई उपस्थित थे। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी डॉ सरोज कुमार ने बैठक के बाद संगम क्षेत्र में माघ मेला की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेक्चरवाइज विद्युतीकरण के लिए माघ मेला के एक्सईएन राम सनेही यादव को हिदायत दी। साथ ही चेताया कि समयबद्ध तरीके से काम पूरा न होने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। अफसरों ने संतों, कल्पवासियों के शिविरों में दिए जाने वाले कनेक्शनों के अलावा तार-खंभा बिछाने की तैयारियों के बारे में उनको विस्तार से जाकारी दी।

यह भी पढ़ें : गैरहाजिर एक्सईएन विद्युत व ईओ नगर पालिका से जवाब तलब

UP News:बिजली विभाग के SDO व JE निलंबित, दो ExEn को नोटिस
RELATED ARTICLES

Most Popular