UP News:बारातियों से भरी बस पलटी, चालक की मौत, 20 जख्मी

प्रादेशिक डेस्क

कानपुर। फतेहपुर जिले के चौडगरा में बरातियों से भरी तेज रफ्तार बस कल्यानपुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 बराती जख्मी हुए। सभी को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दूधी कगार मोड़ पर शनिवार दोपहर बरात लेकर जा रही बस पलट गई। इससे उसमें सवार बरातियों के बीच चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने चालक शहबान अली (60) निवासी पाली थाना बिहार जिला उन्नाव को मृत हालत में बाहर निकाला। बस में सवार 20 बरातियों को मामूली चोटें आईं हैं। बराती उन्नाव जिले के बिहार थाने के सवाइन गांव निवासी इनामुल हक के बेटे ऐनुल हक की बारात में शामिल होने के लिए रारी कोतवाली बिंदकी जा रहे थे। हादसे के बाद रारी निवासी सलीम अहमद की बेटी तस्लीम के साथ एनुल का सादगी से निकाह हुआ। सलीम ने बताया कि जख्मी बराती घटनास्थल से ही घर लौट गए। प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह राजपूत ने बताया कि बरातियों को मामूली चोट आई है। उन्नाव से दूधी कागार मार्ग के रास्ते कानपुर-प्रयागराज हाईवे आने पर दूधी कागार से एक किलोमीटर दूर घुमावदार अंधा मोड़ है। इस जगह पर दोनों ओर पहले ब्रेकर बने थे। उनके खत्म होने के बाद से जरा सी चूक होने पर वाहन पलट जाते हैं। इसी जगह पर शुक्रवार को रिफाइंड लदा ट्रक भी पलटा था। श्रद्घालुओं से भरा ट्रैक्टर भी पलटा चुका है। मृतक बस चालक शहबान की बड़ी बेटी शाहीन की शादी 31 मई को शादी होनी है। चालक का पुत्र अंसार हादसे की सूचना पर पहुंचा। उसने बताया कि दो बहनें शाहीन, शबनम हैं। परिवार की सारी जिम्मेदारी पिता पर थी। मां शाहिरा बानो खबर से बदहवास हो गई है। तीन दिन बाद बारात आनी है। कुछ समझ नहीं आ रहा है।

यह भी पढें : भाजपा इन्हें भेज सकती है राज्य सभा!

महत्वपूर्ण सूचना

जिले के युवा जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार और नवागत सीडीओ गौरव कुमार की अगुवाई में जिले में बड़े बदलाव की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। दोनों युवा अधिकारी Transforming Gonda के नारे के साथ जिले के चाल, चरित्र और चेहरे में आमूल चूल परिवर्तन लाना चाहते हैं। जिले के विकास के लिए शुरू की गई अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं इसी दिशा में किए जा रहे कोशिशों का परिणाम है। आगामी 21 जून को जब पूरा विश्व योग दिवस मना रहा होगा, तब योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि की जन्म स्थली पर इन दोनों अधिकारियों ने कुछ विशेष करने का निर्णय लिया है। लक्ष्य है कि जिले की बड़ी आबादी को उस दिन योग से जोड़ा जाय। इस क्रम में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए YOGA DAY GONDA नाम से एक फेसबुक पेज बनाया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से जरूरी सूचनाएं, गतिविधियों आदि की जानकारी व फोटोग्राफ इत्यादि इसी पेज पर शेयर किए जाएंगे। कृपया आप इसका महत्वपूर्ण हिस्सा बनते हुए इससे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पेज को LIKE करें तथा अपने परिचितों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

https://www.facebook.com/YOGA-DAY-GONDA-104340082292555

जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
www.hindustandailynews.com

error: Content is protected !!