UP News:पुलिस का मकान पर छापा, तीन महिलाएं व चार पुरुष गिरफ्तार

प्रादेशिक डेस्क

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली थाने की पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर तीन महिलाओं सहित चार लोगों के विरुद्ध शुक्रवार की रात देह व्यापार की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने एक युवती द्वारा देह व्यापार करने की शिकायत पर थाना नगर कोतवाली अंतर्गत शहर के सिविल लाइन स्थित एक मकान पर छापा मारकर तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। युवती ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गिरफ्तार महिला उसे प्रतापगढ़ लेकर आई और देह व्यापार की नियत से दूसरों से संबंध बनाने का दबाव डालती थी, इंकार करने पर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी जाती थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मकान मालिक गिरीश यादव व तीन महिलाओं सहित चारों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : आइसोलेशन में रहकर नहीं हो सकती पुलिसिंग-शैलेश पाण्डेय

error: Content is protected !!