UP News:पानी भरे गड्ढे में डूबकर सगे भाइयों की मौत
प्रादेशिक डेस्क
आजमगढ़। जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के खरेवां गांव में रेलवे लाइन के किनारे पानी भरे गड्ढे में डूबने से छह और चार साल के दो सगे भाइयों की मौत हो गई। खरेवां गांव के प्रधान मो. शाकिर के भाई मो. राशिद का छह साल का आरफीन और सबसे छोटा बेटा चार साल का फराज गांव के एक और बच्चे के साथ घर के बाहर खेल रहे थे। खेलते-खेलते तीनों बच्चे घर के सामने रेलवे लाइन की तरफ चले गए। वहां रेलवे लाइन के किनारे स्थित पानी भरे गड्ढे के पास खेलते समय पैर फिसलने से आरफीन और फराज गड्ढे में गिर गए और पानी ज्यादा होने के कारण डूबने लगे। यह देखकर साथ गए बच्चे ने शोर मचाया। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने दोनों बच्चों के शव निकाले। घटना के दो घंटे बाद सरायमीर थाना पुलिस पहुंची। परिजनों के अनुरोध पर पुलिस ने शव पंचनामा कर अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए।