UP News:पत्नी की हत्या के जुर्म में बंद प्रत्याशी जीता
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर के बीच ग्राम पंचायतों की मतगणना रविवार को सुबह शुरू होने के बाद रात तक जारी रही। इस दौरान पुलिस कर्मियों के लिए मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन कराना सबसे बड़ी चुनौती बना रहा। कुछ मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ गईं। बाराबंकी में पिछले कई माह से पत्नी की हत्या में जेल में बंद प्रत्याशी ने बीडीसी पद पर जीत दर्ज की है। सूरतगंज के क्षेत्र पंचायत सदस्य दौलतपुर प्रथम की वार्ड संख्या 84 पर राहुल सिंह ने जीत दर्ज की है। वह पिछले कई माह से पत्नी की हत्या के चलते जेल में बंद है।
जेल में पति की पत्नी जीती प्रधानी
हरख ब्लाक की ग्राम पंचायत टेरा मे मिथिलेश कुमारी प्रधान निर्वाचित हुई। इसके साथ ही एक ही मुस्लिम परिवार में 30 वर्षों से बना रहने वाला प्रधान का पद समाप्त हो गया। मिथिलेश कुमारी के पति राकेश कुमार को एक वर्ष से जेल में बंद हैं। गांव में चर्चा है कि चुनावी रंजिश में कुछ लोगों ने साजिश रचकर राकेश कुमार को फंसाया था। जैसे मिथिलेश कुमारी के नाम की गांव में लहर चल गई। सोमवार को परिणाम घोषित हुआ तो 1154 मत मिले। प्रतिद्वंदी समसुन्निशा को 624 मत मिले।
विधायक व आइजी की पत्नी बनी प्रधान, जज की पत्नी बीडीसी
हरदोई जिले के पंचायत चुनाव में कई दिग्गज के स्वजन किस्मत आजमा रहे थे। गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश की पत्नी शशि टड़ियावां विकास खंड की भड़ायल से प्रधान चुनी गईं, इससे पहले भी वह तीन पंचवर्षीय योजना प्रधान रहीं हैं और पिछले चुनाव में उनका पुत्र रवी प्रकाश प्रधान बना था। वहीं दूसरी तरफ सीतापुर जिले के बिसवां से विधायक महेंद्र सिंह यादव की मां शिवदेवी सिंह यादव भरावन विकास खंड की हाजीपुर वार्ड से बीडीसी सदस्य चुनी गईं। उन्होंने निर्वतमान ब्लाक प्रमुख सुमन दीक्षित की देवररानी रश्मी दीक्षित को पराजित किया। उधर, जनप्रतिनिधियों ने ही नहीं नौकरशाहों के स्वजन भी मैदान में उतरे। जीआरपी लखनऊ के आईजी सतेंद्र सिंह की पत्नी गीता सिंह कछौना विकास खंड की सरसंड ग्राम पंचायत से प्रधान चुनी गईं। वहीं बिहार में जज अविनाश पांडेय की पत्नी रंजना बावन विकास खंड की बवनापुर वार्ड से बीडीसी चुनी गईं।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com