UP News:निजीकरण और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सपाइयों और छात्रों ने किया प्रदर्शन

वाराणसी (हि.स.)। निजीकरण और बेरोजगारी को लेकर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सिगरा स्थित भारत माता मंदिर परिसर में जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में शामिल सभा के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ इकाई के छात्रनेता श्रेयस मिश्र और आयुष यादव ने कहा कि सरकार सरकारी विभाग का निजीकरण कर रही है। युवाओं को संविदा पर नौकरी दे रही है। छात्र सरकार के ​इस निर्णय का विरोध और बहिष्कार करते है। सरकारी उपक्रम को दबाकर निजी कम्पनियों को सौंपा जा रहा है। जब संस्थाओं का निजीकरण हो रहा है। सरकार जब कुछ नहीं कर पा रही तो तो वह खुद भी निजीकरण क्यों नही कर ले रही। 
कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार लगातार सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण कर रही है। छात्र सभा इसका विरोध खुलकर करता रहेगा। लोकतंत्र में विरोध का हक सभी दलों को है। सरकार मनमानी पर उतर आई है।

error: Content is protected !!