Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News:दो IPS अधिकारियों के विरुद्ध विजिलेंस जांच शुरू

UP News:दो IPS अधिकारियों के विरुद्ध विजिलेंस जांच शुरू

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। फरार आइपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने मणिलाल पाटीदार और प्रयागराज के निलंबित एसएसपी अभिषेक दीक्षित के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू की है। विजिलेंस पहले से ही दोनों आइपीएस अधिकारियों समेत अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामले में जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि महोबा के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में फरार आइपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत शासन का रुख बेहद कड़ा है। इसके तहत ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बीते सितंबर माहमें विजिलेंस ने महोबा व प्रयागराज पुलिस पर लगे भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों की खुली जांच शुरू की थी। विजिलेंस ने दोनों ही जिलों में एक-एक एसपी के नेतृत्व में टीमें भेजकर गहनता से छानबीन शुरू की थी। महोबा में भ्रष्टाचार से जुड़ी दो-तीन शिकायतें शासन को पूर्व में भी मिली थीं, जिनकी पड़ताल भी विजिलेंस कर रही है। प्रयागराज में भ्रष्टाचार के अलावा विभागीय अनियमितता की जांच भी चल रही है। भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों से घिरे महोबा के निलंबित एसपी मणिलाल पाटीदार व प्रयागराज के निलंबित एसएसपी अभिषेक दीक्षित के अलावा तत्कालीन कई पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की भूमिका भी विजिलेंस जांच के दायरे में है। इसी क्रम में शासन के निर्देश पर अब विजिलेंस ने दोनों आइपीएस अधिकारियों के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की जांच भी शुरू कर दी है। दोनों की संपत्तियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के आरोप में PCS अफसर गिरफ्तार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular