UP News:छह लोगों से भरी कार पेड़ से टकराई, पांच की मौत

जानकी शरण द्विवेदी

लखनऊ। उप्र के शाहजहांपुर में सोमवार दोपहर बाद बड़ा हादसा हो गया। एक जिंदगी बचाने के लिए जा ऑक्सीजन की तलाश में जा रहे लोगों की कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई, एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। महिला को सांस लेने में दिक्कत थी, वह भी इस हादसे में मर गई है। हादसे में महिला, उसका बेटा, पति, देवर और कार का ड्राइवर मरे हैं। शाहजहांपुर के निगोही ब्लाक के रधौला गांव निवासी जमुकादेवी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। सोमवार सुबह परिजन उन्हें बरेली ले गए, वहां आक्सीजन न होने पर वापस लौट रहे थे। शाहजहांपुर की सीमा में हाईवे पर बंथरा गांव के निकट रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के पास कार पेड़ से टकरा गई। कार में जमुका देवी, उनके पति नरेश राठौर, देवर हीरालाल, बेटा, दामाद और चालक थे। हादसे में पांच लोगों की मौत, गंभीर हालत में एक व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस मौके पर पहुंची, सड़क पर लगी जाम को खुलवाने में लगी, अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
निगोही के रधोला गांव के रामनरेश परचूनी की दुकान गांव में ही चलाते हैं। उनकी पत्नी जमुकादेवी को रविवार से सांस लेने में दिक्कत थी। वह शाहजहांपुर के कई अस्पतालो में गए, लेकिन वहां वह कोविड पाजिटिव नहीं पाई गईं, लेकिन उनके अंदर लक्षण कोविड जैसे ही थे। सोमवार को परिवार के लोग उन्हें बरेली ले गए, लेकिन वहां अस्पतालों में कहा गया कि कोविड पॉजिटिव होने पर और रेफर केस होने पर ही वह भर्ती करेंगे। इस दौरान पूरा परिवार आक्सीजन गैस की व्यवस्था करने में भी लगा रहा, लेकिन गैस नहीं मिली। सोमवार को जमुकादेवी को गंभीर हालत में कार से उनका पति रामनरेश, बेटा कौशल, देवर हीरालाल, कार ड्राइवर विजय शाहजहांपुर आ रहे थे। तभी बंथरा के पास कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति ही जीवित है, उसकी हालत बेहद खराब है। बाकी जमुकादेवी, उनके पति रामनरेश राठौर, बेटे कौशल, देवर हीरालाल, कार चालक विजय की मौत हो गई।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!