UP News:छठवीं शादी की तमन्ना पर पांचवीं पत्नी ने फेरा पानी

शादी डॉट काम पर प्रोफाइल बना 32 युवतियों से कर रहा था चैटिंग

प्रादेशिक डेस्क

कानपुर। कुछ साल पहले कपिल शर्मा की फिल्म आई थी किस किस को प्यार करूं। फिल्म में मजबूरीवश अभिनेता को चार शादियां करनी पड़ी थीं, लेकिन कानपुर में एक तांत्रिक बाबा ने पांच शादियां की और छठवीं शादी की तैयारी कर रहा था। उसकी इस तमन्ना पर पांचवीं पत्नी ने पानी फेर दिया। पुलिस ने तांत्रिक को दबोच लिया है। मूलरूप से शाहजहांपुर निवासी अनुज चेतन कठेरिया की शादी श्याम नगर निवासी युवती से वर्ष 2019 में हुई थी। युवती का आरोप है कि शादी के बाद से ही अनुज ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया था। शादी के बाद पता चला कि अनुज पहले चार शादी कर चुका है। इसका विरोध करने पर उसने दुष्कर्म के बाद हत्या करने की कोशिश भी की।
पीड़िता ने बीते वर्ष ने चकेरी थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। लेकिन अनुज गिरफ्तार नहीं हो सका। इधर पता चला कि वह किदवईनगर में रह रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह आरोपित को उसके घर से दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपित शाहजहांपुर के निगोही में मंदिर है, जहां उसने बंजारे बाबा कल्याण सेवा ट्रस्ट बनाया था और तंत्र मंत्र कर लोगों को जाल में फंसा आर्थिक लाभ लेता था। आरोपित अनुज ने छठवीं शादी के लिए शादी डॉट कॉम में अपनी प्रोफाइल लकी पांडेय के नाम से बना रखी था। जांच में पता चला कि वो करीब 32 युवतियों से इंग्लिश में चैट करता था। आठवीं तक पढ़ा अनुज लोगों को बीएससी पास बताता था। पुलिस ने बताया कि आरोपित अनुज के खिलाफ र्वर्ष 2016 में शाहजहांपुर में उसके छोटे भाई की पत्नी से रेप का भी मामला दर्ज है। डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि आरोपित बाबा कभी तांत्रिक तो कभी मौलवी बनकर लोगों को जाल में फंसाता था। पांचवी पत्नी की शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार किया जा सका। कई अन्य जिलों में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिल रही है। उसका पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढें : तीन दिन पहली और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा पति

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!